रायगढ़

चोरी की 5 बाइक बरामद, 2 गिरफ्तार
16-Sep-2025 10:11 PM
चोरी की 5 बाइक बरामद, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 16 सितंबर। घरघोड़ा पुलिस ने बाइक चोरी के मामलों का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि दया दास महंत और तिजिया दास महंत, दोनों निवासी छोटे गुमड़ा, चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि 9 सितंबर को घरघोड़ा जयस्तंभ चौक से साप्ताहिक बाजार के दौरान एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल और उसी दिन छाल रोड बाईपास से एक अन्य एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी की थी। आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि 10 से 15 दिन पहले उन्होंने पुंजीपथरा थाना क्षेत्र से तीन मोटरसाइकिल चोरी की थी।

पुलिस ने आरोपी तिजिया उर्फ रानू दास से मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13-एडब्ल्यू - 6176 और सीजी 13 यूसी 1076 तथा आरोपी दया दास महंत से तीन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 यूजे 2135, सीजी 14 एमएच 3110 और एक हीरो होंडा सीडी-100 जब्त की। कुल मिलाकर पांच मोटरसाइकिल, जिनकी अनुमानित कीमत 1,65,000 रुपए है, बरामद की गई।


अन्य पोस्ट