रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 सितंबर। संजय मार्केट क्षेत्र में हुए विवाद और मारपीट की घटना में कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक किशोर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार 13 सितंबर की शाम चक्रधरनगर के पंजरी प्लांट इलाके के रहने वाले तीन लडक़े संजय मार्केट स्थित सुल्तान होटल नाश्ता करने गये थे, जहां उनका सामना कबाड़ी बीनने वाले एक लडक़े से हो गया। मामूली कहासुनी के बाद विवाद बढ़ा और कबाड़ी बीनने वाले लडक़े ने गाली-गलौच करते हुए हाथ में रखे हथियार से एक लडक़े पर हमला कर दिया।
इस दौरान उसके दोस्तों ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को संभाला।
घटना की शिकायत पीडि़त बालकों ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई, जिस पर धारा 296, 351(2), 115(2), 118(1) बीएनएस के तहत मामला कायम किया गया। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अपचारी विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लिया और उसके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी जप्त किया। आरोपी किशोर को विधि अनुसार किशोर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।


