रायगढ़

सरपंच के इशारे पर मकान टैक्स वसूली का आरोप
16-Sep-2025 9:59 PM
सरपंच के इशारे पर मकान टैक्स वसूली का आरोप

ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 16 सितंबर। जिला मुख्यालय पहुंचकर धनांगर गांव के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच के इशारे पर एक शख्स फर्जी रसीद काटकर मकान टैक्स के नाम पर ग्रामीणों से 200-200 रूपये वसूला जा रहा है। इस मामले में उन्होंने एफआईआर करने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि 8 सितंबर से लगातार शासकीय उचित मूल्य की दुकान में मुरली पटेल नाम का एक शख्स फर्जी रसीद बुक में मकान टैक्स के नाम पर दो-दो सौ रूपये आम जनता से लिया जा रहा है।

इस मामले में पूछने पर उनके द्वारा कहा जा रहा है कि गांव के सरपंच मयाराम उरांव एवं सचिव शारदा नायक ने उसे यह रसीद बुक मकान टैक्स काटने के लिये दिया है। जबकि रसीद बुक में किस चीज का टैक्स काटा जा रहा है उसका उल्लेख नही है। हस्ताक्षर सचिव, लेखापााल के स्थान पर सचिव का सील एवं हस्ताक्षर नही है। हस्ताक्षर सरपंच के स्थान पर मुरली पटेल नाम का व्यक्ति अपना स्वयं का हस्ताक्षर कर रहा है। इससे यह साबित होता है कि मुरली पटेल नाम का व्यक्ति फर्जी रसीद बुक के जरिये आम जनता को धोखे में रखकर 200-200 रूपये मकान टैक्स के नाम से ले रहा है। 

पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि इस मामले की शिकायत जब उनके द्वारा फोन के माध्यम से गांव के सरपंच से करने पर सरपंच के द्वारा कहा गया कि मुरली पटेल को मकान टैक्स लेने उसके द्वारा ही कहा गया है। जो भी मकान टैक्स 200-200 रूपये रसीद नही कटवाएगा उसका चावल नहीं दिया जाएगा। धनागर गांव के ग्रामीणों ने कहा है कि लगातार गांव के सरपंच द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए इस तरह से आम जनता से फर्जी मकान टैक्स रसीद के माध्यम से लिया जा रहा है। जिससे वे लोग बहुत परेशान हो चुके हैं। 

पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के नाम आज ज्ञापन सौंपते हुए गांव के ग्रामीणों ने फर्जी रसीद काटने वाले मुरली पटेल एवं उसको काटने का आदेश देने वाले धनागर गांव के सरपंच के खिलाफ वसूली करने पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। 

राज्य शासन के आदेश पर लिया जा रहा टैक्स- सरपंच

इस मामले में गांव के सरपंच मयाराम ने बताया कि राज्य शासन के द्वारा संपत्ति कर लेने का आदेश दिया है उसी के तहत उक्त टैक्स लिया जा रहा है।


अन्य पोस्ट