रायगढ़

एनटीपीसी कर्मी की मौत, पिता ने की जांच की मांग
16-Sep-2025 9:57 PM
एनटीपीसी कर्मी की मौत, पिता ने की जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 16 सितंबर। जिला मुख्यालय में पहुंचकर एक पिता ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर उसके बेटे के कातिलों को जांच उपरांत सजा दिलाने की मांग की है। ढाई माह पहले जगदीश सारथी के बेटे शिवनारायण सारथी की लाश एनटीपीसी रेलवे लाइन के किनारे मिली थी।

पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे गए ज्ञापन पत्र में जगदीश सारथी निवासी बरलिया ने कहा है कि उसका पुत्र एनटीपीसी लारा में पेट्रोलिंग मैन के पद पर पदस्थ था। वहीं पर काम करने वाले केतन यादव ने उसे 30 जून को फोन करके बताया कि उसके बेटे शिवनारायण सारथी का मर्डर हो गया है। इस सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचा, जहां उसके बेटे की लाश पड़ी हुई थी। जिसके बाद तमनार पुलिस ने उसके बेटे की लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। लेकिन आज तक ना तो उसके बेटे के कातिलों तक पुलिस पहुंच सकी है और न ही उनकी तलाश की जा रही है। जगदीश सारथी ने अपने परिवार एवं गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उसके बेटे के कातिलों के खिलाफ उचित जांच, छानबीन कराकर उन्हें सजा दिलाए जाने की मांग की है। 


अन्य पोस्ट