रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 सितंबर। रायगढ़ जिले में अवैध रेत के काले खेल का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। रेत घाट स्वीकृत नहीं होने से खुलेआम खनन कर परिवहन कर मनमानी कीमत में बिक्री कर रहे है।
घरघोड़ा पुलिस ने कल रात छाल से रेत लेकर आ रहे हाइवा को घरघोड़ा बाईपास सन स्टील के सामने धर दबोचा है। इसमें पुलिस चालक तथा वाहन पर संबंधित कानूनी प्रक्रिया को पूर्ण करने में जुटी है। घरघोड़ा थाने में पदस्थ एएसआई पारसमणि बेहरा ने बताया कि छाल के कूड़ेकेला से हाइवा क्रमांक सीजी 13 बीड़ी 9011 से रेत परिवहन किया जा रहा था, इस दरम्यान रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग टीम घरघोड़ा बाइपास के पास जांच पड़ताल कर रही थी तभी उक्त वाहन को रूकवाया गया, तत्पश्चात पुलिस ने चालक से वाहन में लोड रेत का दस्तावेज की मांग की। जहां चालक के पास कोई वैध दस्तावेज नही होने पर उसे थाने लाया गया।
बताया जा रहा है कि उक्त वाहन घरघोड़ा निवासी गगन साहू नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है। बहरहाल मंगलवार को पुलिस इस्तगासा बनाकर संपूर्ण कानूनी प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद खनिज विभाग के सुपुर्द करने कवायद में जुट चुकी है। देखना यह है कि अवैध तस्करी ओर कारोबार को संरक्षण दे रहे है उनके तिलस्म को प्रशासन व पुलिस कब तोड़ पायेगी।


