रायगढ़
ड्राइवर से दिनदहाड़े ढाई लाख की लूट, दुपहिया छोड़ भागे
15-Sep-2025 9:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 सितंबर। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार शाम लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। एमएम फिश कंपनी के वाहन चालक से तीन बदमाशों ने करीब 2 लाख 57 हजार 660 रुपए लूट लिए।
जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर मोहम्मद रफीक मछली सप्लाई कर रकम कलेक्शन के बाद बिलासपुर लौट रहा था। इसी दौरान खडग़ांव-सिथरा मार्ग पर एक्टिवा सवार बदमाशों ने उसका रास्ता रोका और हथियार दिखाकर नकदी छीन ली। वारदात के बाद आरोपी एक्टिवा छोडक़र जंगल की ओर भाग निकले। स्कूटी का नंबर प्लेट भी छिपाया गया था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई और पुलिस टीम जांच में लग गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


