रायगढ़

हनुमान मंदिर पर चला बुलडोजर, विश्व हिंदू परिषद ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
13-Sep-2025 8:28 PM
हनुमान मंदिर पर चला बुलडोजर, विश्व हिंदू परिषद ने प्रशासन  से की कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 13 सितंबर। एनटीपीसी ने मंदिर पर बुलडोजर चला कर हनुमान जी की मूर्ति को बुरी तरह तोड़ दिया जिसकी जमकर आलोचना की जा रही है हिंदू आस्था को आहत करने वाली घटना घरघोड़ा के चोटी गुडा गांव में हुई जहां हनुमान मंदिर पर बेरहमी से बुलडोजर चला दिया गया जिससे मूर्ति के हाथ पांव टूट गए और हनुमान जी की मूर्ति को बुरी तरह क्षतविक्षत कर दिया गया इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद एफ आई आर दर्ज कराएगी।

उक्त जानकारी विहिप के संभाग आयोजक विनय दुबे ने देते हुए घटना की घोर निंदा की बताया जा रहा है कि उक्त मंदिर गांव के त्रिनाथ मिश्रा के घर में बना हुआ था जिसकी वे नियमित पूजा अर्चना करते थे यदि धार्मिक शब्दों में कहा जाए तो मूर्ति जागृत एवं प्राण प्रतिष्ठित थी यह घर एनटीपीसी को अधिग्रहण में दिया गया था जिसको तोड़ा गया।

 इसी घर में मौजूद हनुमान मंदिर पर भी बुलडोजर चला दिया गया और बेहद आपत्तिजनक ढंग से उसे तोड़ दिया गया जिसमें हनुमान जी की मूर्ति के कई टुकड़े कर दिए गए जो हिंदू आस्था पर किया गया कुठारा घात है जमीन अधिग्रहित होने का यह मतलब नहीं होता कि हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करने का लाइसेंस दे दिया गया है बल्कि सरकारी उपक्रम होने से तो उसकी जिम्मेदारी ओर भी बढ़ जाती है कि ऐसे संवेदनशील मामले में ज्यादा एहतियात व सतर्कता से काम किया जाए लेकिन रायगढ़ में एनटीपीसी के अधिकारी पूरी तरह बेलगाम हो गए हैं उन्हें जनसरोकार से कोई मतलब नहीं रहता चाटी गुड़ा के मामले में भी यही हुआ अधिकारियों ने जनता की भावना का ख्याल किए बिना मनमानी तरीके से घर पर बुलडोजर चला दिया जिसकी जितनी भी आलोचना की जाए कम है। 


अन्य पोस्ट