रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 सितंबर। गुरुवार को लगातार हिन्दू विरोधी गतिविधि होने का आरोप लगाते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा नटवर स्कूल में उग्र विरोध प्रदर्शन किया गया था।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा गेट में प्रदर्शन करते हुए स्कूल के अंदर हाल में पहुंच गए थे वहां सभी कार्यकर्ताओं ने स्कूल में जमकर हंगामा मचाया।
हाल ही में स्कूल के द्वारा देवी-देवाताओं के पोस्टर फाडक़र फेंके जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज किया। सूत्रों के अनुसार शहर के पीएमश्री नटवर स्कूल में लगातार देवी देवताओं के साथ सनातन धर्म का अपमान किया जा रहा है ऐसे कहते हुए 11 सितंबर को दो दर्जन एबीवीपी के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे थे। जहां पहले मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद अंदर प्रवेश करते हुए तोडफ़ोड़ मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान कोतवाली पुलिस से कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी भी हुई।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में गमले और कुर्सियों तोडफ़ोड़ कर फेंक दी है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने में स्कूल प्रबंधन पर सनातन धर्म विरोध के संबंध में शिकायत पत्र दिया है। स्कूल के प्राचार्य ने देर शाम एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी दी।
जिस पर कोतवाली थाने में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता सौरभ नामदेव एवं अन्य 06 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर ली गई है।