रायगढ़

थाने में सरपंच, पार्षद व कोटवारों की बैठक, समाजसेवियों व प्रतिभाओं का सम्मान
13-Sep-2025 8:07 PM
 थाने में सरपंच, पार्षद व कोटवारों की बैठक, समाजसेवियों व प्रतिभाओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 13 सितंबर। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन पर थाना कोतरारोड़ में वार्ड पार्षदों, ग्राम सरपंचों और कोटवारों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप पुलिस अधीक्षक सुशांतो बनर्जी ने की, जिन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के झगड़े, विवाद या दुर्घटना की स्थिति में तत्काल पुलिस की मदद ली जाए। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर पुलिस और जनता के बीच समन्वय को मजबूत करने पर जोर दिया।

थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा बैठक के साथ ही एक प्रेरणादायी सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया था, जिसमें सामाजिक सहभागिता और उत्कृष्ट कार्यों के लिए समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। ग्राम उसरौठ की व्याख्याता अकिष्टा कुजूर, आदर्श ग्राम्य भारती विद्यालय किरोड़ीमलनगर के व्यायाम शिक्षक कर्ण सिदार, स्कूल के छात्र अभिषेक सिंह और अरमान खान जिन्होंने हैंडबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया, उन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा पुलिस मित्र मोनू अली, जिनकी सूचना पर हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी संभव हुई, जिंदल के सीसीटीवी ऑपरेटर बृजभान सिंह जिनकी तकनीकी मदद कई मामलों के खुलासे में अहम रही, वहीं शांति व्यवस्था बनाने में सहयोगी रहे वार्ड क्रमांक 9 किरोड़ीमलनगर के पार्षद श्री चंद्रा, ग्राम बरमूडा के सरपंच विष्णु पटेल और ग्राम तारापुर के कोटवार को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त समेत थाना कोतरारोड़ का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम ने न केवल पुलिस-जन सहयोग की दिशा में एक मिसाल पेश की बल्कि सामाजिक कार्यों और प्रतिभाओं को मंच देकर उन्हें आगे बढऩे की प्रेरणा भी दी।


अन्य पोस्ट