रायगढ़

पिकअप ने मारी ठोकर, दूसरा खड़े ट्रक से टकराया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 सितंबर। अलग-अलग सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना में जहां पिकअप की ठोकर से बाईक सवार युवक की मौत हो गई वहीं दूसरी घटना में तेज रफ्तार बाईक सवार एनएच में खड़ी ट्रक से जा टकराया जिससे उसकी भी मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शोभाराम साव ने तमनार थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि कल शाम 4 बजे वह जिंदल पावर प्लांट में काम करने जा रहा था। जब वह गेट के नंबर 2 के पास पहुंचा ही था कि मुख्य सडक़ में एक्सीडेंट का शोर सुनकर पहुंचा तो देखा कि मोटर सायकल क्रमांक जीजे 12 बीएम 8877 का चालक सडक़ में गिरा हुआ था उसके सिर चेहरे व पेट में गंभीर चोट के निशान थे।
बाइक चालक खीतेश साव जो कि उसके साढू का बेटा है। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बताया कि हुंकराडीपा की तरफ से आ रहे पिकअप चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए खीतेश को जोरदार ठोकर मार दिया। गंभीर हालत में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल परिजनों की रिपोर्ट के बाद तमनार पुलिस आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ धारा 184, 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इसी तरह की दूसरी घटना बीती रात 9 बजे के आसपास भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कांशीचुंआ के पास हुई। जहां सडक़ किनारे बे्रक डाउन अवस्था में खड़ी ट्रक क्रमांक सीजी 04 एटी 4129 में बाईक सवार दो युवक जा टकराये। इस दुर्घटना में बाईक चला रहे नरेश कुमार कश्यप पिता राधेलाल कश्यप 30 साल निवासी, घिवरा थाना बिर्रा, जिला शक्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं बाईक में पीछे बैठा कन्हैया कश्यप घायल हो गया जिसे खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि बाईक सवार दोनों रायगढ़ से वापस अपने गांव लौट रहे थे इसी बीच एनएच 49 में यह घटना घटित हो गई।