रायगढ़

सेप्टिक टैंक से पानी निकालते करंट की चपेट में आया युवक, मौत
12-Sep-2025 7:11 PM
सेप्टिक टैंक से पानी निकालते करंट की चपेट में आया युवक, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 12 सितंबर। सेप्टिक टैंक से पानी निकालते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सराईपाली निवासी राजू महंत पिता प्रधान दास उम्र 40 साल, सुबह 9 बजे के आसपास अपने घर के आंगन में बने सेफ्टी टैंक में भरे पानी को निकालने टुल्लू पंप लगा रहा था, इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गया।

इस घटना के बाद मौके पर मौजूद परिजनों ने तुरंत राजू को घरघोड़ा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां प्रारंभिक जांच के दौरान ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। करंट की चपेट में आने से राजू महंत की मौत हो जाने की घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही परिजनों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट