रायगढ़

मोबाइल दुकान में चोरी, सीसीटीवी में कैद
10-Sep-2025 6:51 PM
मोबाइल दुकान में चोरी,  सीसीटीवी में कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 सितंबर।  कोडातराई बस स्टैंड के पास सविन मोबाईल दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। बीती रात 12 बजे के बाद दो अज्ञात शातिर चोरों ने दुकान के हाडवेस्टर छप्पर को तोडक़र अंदर घुसे और दुकान में रखे मोबाइल फोन से हाथ साफ करते नजर आ रहे हैं। चोरी की पूरी वारदात मोबाईल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई है। चोरों ने बड़ी ही चतुराई से वारदात को अंजाम दिया और बड़ी संख्या में मोबाइल फोन चुराकर फरार हो गए। दुकान संचालक ने इस गंभीर मामले की सूचना जुटमील पुलिस को दी है। चोरी की गई संपत्ति का मूल्य अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है जिसका आंकलन किया जा रहा। मामले की गहन जांच जारी है। घटनास्थल का मुआयना करते हुए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है ताकि चोरों की पहचान और गिरफ्तार किया जा सके। चोरों के आतंक से इलाके में सनसनी फैल गई है।

फिलहाल लोगों में दहशत का माहौल है, क्योंकि यह चोरी व्यावसायिक क्षेत्र में हुई है। व्यापारियों ने भी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। जांच के दौरान जुटमील पुलिस ने आसपास के इलाकों में गहन पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है। 


अन्य पोस्ट