रायगढ़

रायगढ़ प्रेस क्लब भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त
08-Sep-2025 6:55 PM
रायगढ़ प्रेस क्लब भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त

वित्त मंत्री ने भू-आबंटन का दस्तावेज सौंपा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 8 सितंब। रायगढ़ प्रेस क्लब के नये भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने से प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में हर्ष व्याप्त है। रायगढ़ के  विधायक व प्रदेश के संवेदनशील वित्त मंत्री ओपी चौधरी की सार्थक पहल के कारण प्रेस क्लब रायगढ़ के भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गयी है। शहर के डिग्री कालेज रोड पर आबंटित भूखण्ड की विधिवत रजिस्ट्री हो चुकी है। रजिस्ट्री का दस्तावेज वित्त मंत्री ने प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं सचिव को सौंपा।

रायगढ़ में पूर्ण सुविधा युक्त प्रेस क्लब भवन की मांग लंबे अर्से से की जा रही थी। रायगढ़ प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी गठित होने के साथ ही प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत के नेतृत्व में प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रेस क्लब की बैठक में पारित प्रस्ताव में यह संकल्प लिया गया है जल्द से जल्द पूर्ण सुविधा युक्त प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए शासन से भूमि आबंटन की मांग की जाए। साथ ही रायगढ़ के पत्रकारों के लिए आवासीय कॉलोनी और प्रेस काम्प्लेक्स के लिए भी सार्थक पहल की जाए। ज्ञात हो कि प्रेस क्लब भवन के लिए भूमि आबंटन को लेकर प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत के नेतृत्व नये सिरे शासन स्तर पर प्रयास प्रारंभ हुआ।

प्रेस क्लब भवन के भूखंड के लिए अध्यक्ष - सचिव ने दिए तीन -तीन लाख 

चक्रधर नगर डिग्री कॉलेज रोड पर प्रेस क्लब भवन के लिए भूखंड आबंटन होने के उपरांत निर्धारित राशि जमा कराने प्रेस क्लब ने किसी तरह की सहयोग राशि लोगों से एकत्रित नहीं किया गया। खास बात यह रही कि स्थानीय स्तर पर लोगों से सहयोग राशि लेने के बजाय प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत और सचिव नवीन शर्मा ने तीन -तीन लाख रुपए प्रेस क्लब को देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। और निर्धारित राशि जमा कराकर भूखंड का पट्टा जारी कराने और रजिस्ट्री की प्रक्रिया को पूर्ण कराया। प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं सचिव के इस सराहनीय पहल की प्रेस क्लब के सदस्यों ने प्रशंसा की है।

विधायक मद से चौधरी देंगे 30 लाख 

प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 20 लाख  देने की घोषणा की गई थी। धन्यवाद ज्ञापन के दौरान ही ओपी चौधरी ने भी भवन निर्माण हेतु विधायक निधि से 30 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि भवन निर्माण हेतु ड्रॉइंग-डिजाइन आप अपनी जरूरत के हिसाब से बनवा लीजिये और अच्छे से अच्छा भवन बनवाइये। आवश्यकता पडऩे पर आर्किटेक्ट भी मुहैय्या करवाने की बात भी कही।

नवरात्रि पर्व पर भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन 

रायगढ़ प्रेस क्लब को डिग्री कालेज रोड पर आबंटित भूखंड पर भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन नवरात्रि पर्व के दौरान कराए जाने की संभावना है। प्रेस क्लब की ओर से फिलहाल निश्चित तिथि निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन संभावना जताई जारी है कि शुभ मुहूर्त पर नवरात्रि पर्व के दौरान प्रेस क्लब भवन निर्माण का भूमिपूजन कर निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी। बताया जाता है कि प्रशासन द्वारा भवन निर्माण की एजेंसी निर्धारित कर अन्य प्रकिया पूर्ण करा ली  जाएगी और और उसके उपरांत नवरात्रि पर्व के दौरान शिलान्यास कराया जा सकता है।


अन्य पोस्ट