रायगढ़

संगीत भारत के रग-रग में बसा, यहां भिक्षा मांगने वाला भी गाता है गाना-कैलाश खेर
07-Sep-2025 9:57 PM
संगीत भारत के रग-रग में बसा, यहां भिक्षा मांगने वाला भी गाता है गाना-कैलाश खेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 7 सितंबर। 40वें चक्रधर समारोह के समापन समारोह में रायगढ़ पहुंचे पद्मश्री कैलाश खेर ने शनिवार दोपहर एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि जो जगता है वहीं जगाता है और जुड़ता है वहीं जोड़ता है। आप अगर प्रकाशित हो जाएं तो आप अन्यों को प्रकाशित करें। कल का शो बहुत प्यारा रहा, यहां चक्रधर समारोह में आना ही बहुत गजब रहा।

शास्त्रीय संगीत के योगदान के बारे में उन्होंने कहा कि शास्त्रीय संगीत से पहले गांवों, गली मोहल्लों में लोक संगीत होता है, जो हमारी असली पहचान है। वहीं से शास्त्रीय संगीत भी निकला है। पढ़े लिखे लोगों को शास्त्रीय संगीत पसंद आता है और कम पढ़े लिखे लोगों को फोक संगीत ही पसंद आता है। संगीत भारत के रग रग में बसा है। यहां तो भीक्षा मांगने वाला भी गाना गाकर भीक्षा मांगता है।

चक्रधर समारोह जैसे बड़े आयोजन सरकारों को लगातार करते रहना चाहिए जिसके कारण कलाकारों को आगे बढऩे के लिये मंच मिले सके, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार बहुत कुछ कर रही है, सरकार बड़े काम कर रही है लेकिन सरोकार जिन्हें जनता कहा जाता है, अब उनको भी खड़ा होना पड़ेगा। सरकार और सरोकार साथ में अगर जुड़ जायें फिर देखो चमत्कार। ये समय है हम सब को जो जहां है, वहीं से सभी को अपने कर्तव्य को पूर्ण करने का लक्ष्य लेकर सोंचे मुझे भी अपने देश को संवारना है। हमारी संस्कृति को बचाने के लिये परंपराओं का निर्वहन करते रहना चाहिए। हमारे त्यौहारों को बचाना, हमारी परंपराओं को बचाना, बड़ो का आदर करने की, जिस तरह हम त्यौहार मनाते हैं, बड़ो का पैर छुते हैं, बड़ो की पूजा करते हैं। ये सब को जीवित रखना हमारा कर्तव्य है। सरकार अपना काम कर रही है लेकिन जब तक सरोकार साथ नही जुड़ेगी सरकार अकेली कुछ नही कर पायेगी। 

हमारे यहां वृद्धाआश्रम नहीं आश्रम हुआ करते थे

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नई जनरेशन को हम ही कान्वेंट की तरफ ढकेलते हैं, भले ही हम कम पढ़े लिखें हों लेकिन हम नई पीढ़ी को कान्वेंट में ढकेल रहे। वो अंगे्रजी के कई शब्द सीख रहे है जिसमें बड़ों का पैर नहीं छूना भी शामिल है। ऐसे में बड़ों बुजुर्गों को भी सम्हलने की जरूरत है। नवजवानों को हमारे बुजुर्ग ही बिगाड़ रहे। भारत में तो पहले कान्वेंट थे ही नही, इससे पहले अपनी ही परंपरा, अपना ही गुरूकुल, पैर छुने की प्रथाएं, बड़ों का सम्मान, माता-पिता को अपने पास नही रखना वृद्धाआश्रम भेजना, जबकि पहले हमारे यहां वृद्धाआश्रम थे ही नहीं आश्रम हुआ करते थे। 

मेहनत के दम पर मिलती है सफलता

रियलटी शो में जाने वाले कलाकारों के गायब हो जाने सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी कलाकारों को पकडक़र कोई नहीं ले जाता। खुद जाते हैं रियलटी शो में लाइन में लगकर, सब का अपना भविष्य है। कलाकारों को मंच मिलने के बाद आगे का सफर उन्हें खुद अपनी मेहनत के दम पर करनी पड़ती है। टीवी देखने वालों का लगता है कि ये शख्स यहां तक आ गया तो इसे टाप पर भी जाना चाहिए जबकि और भी बहुत लोग इसमें रहते हैं। 

ख_ा, मीठा, ठंडा पीना छोडऩे की बताई वजह

कम उम्र में घर छोडऩे और ख_ा, मीठा, ठंडा पीना छोडऩे के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैने ये सब छोड़ दिया है। उन्होंने घर छोड़ते समय अपनी मां के द्वारा कही बात बताते हुए कहा कि मां ने कहा कि तुझे तो गाजर का हलवा बहुत पसंद है, कलाकंद पसंद है, बहुत शौक से ये सब खाता था अब कहां से ये सब मिलेगा, तब उन्होंने अपनी मां से कहा था आज के बाद मैं मीठा ही नहीं खाउंगा। ख_ा खाना हमारी तासीर ही नहीं है शरीर के लिये, और ठंडा हम बचपन से ही नहीं लेते। यही कारण है कि आज हम फूर्तिले हैं। रायगढ़ आने से पहले मंै कनाडा, अमेरिका, कलकत्ता में शो करके मुंबई पहुंचा, उसके बाद झारसुगड़ा के बाद रायगढ़ पहुंचा हंू। ऐसा ही शरीर इतना सफर झेल सकता है जो ख_ा ना खाये, ठंडा ना पीये और मीठा ना खाये।

नये कलाकारों का हाथ थामकर दे रहे मंच

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम पिछले दस सालों से वह कर रहे जो अब तक नहीं हुआ। कभी गायक ने गायक लॉच नहीं किया भारत में, हम अपने जन्मदिवस पर पिछले दस सालों से नये गायकों का हाथ थामकर उन्हें मंच देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सफलता की पहली सीढी ही असफलता होती है। कोई भी मनुष्य पैदा होते ही सफल नहीं होता, आपको एक प्रक्रिया से होकर गुजना पड़ता है।


अन्य पोस्ट