रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 सितंबर। गणेश उत्सव के अवसर पर पिछले दस दिनों तक शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और मोहल्लों में सार्वजनिक गणेश उत्सव का आयोजन करने के बाद मोहल्ला समितियों ने दस दिन पश्चात आज 11वें दिन बाजे-गाजे और आतिशबाजी के साथ गणेश विसर्जन का जुलूस निकाला और केलो नदी के किनारे सर्किट हाउस घाट, हेलू कालानी चौक स्थित घाट, कयाघाट आदि में पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ गणेश प्रतिमाओं का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना पश्चात विसर्जन किया गया।
पिछले कुछ वर्षों के दौरान जिले तथा रायगढ़ शहर में भी गणेश उत्सव को काफी धूमधाम से मनाने और सार्वजनिक स्थलों पर गणेश प्रतिमाओं को स्थापित कर पूजा अर्चना करने का प्रचलन काफी बढ़ा है। करीब दशक भर पहले गिने चुने स्थलों पर ही गणेश उत्सव मनाया जाता था, किंतु अब शहर के चौक-चौराहों के साथ-साथ घर-घर में प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की गणेश चतुर्थी के दिन से प्रतिमा स्थापित कर विशेष पूजा अर्चना का दौर शुरू हो चुका है। गणेश चतुर्थी के दिन से गणेश प्रतिमाओं की विधिवत पूजा अर्चना के साथ स्थापना करने के बाद इन सार्वजनिक स्थलों पर पूरे विधि विधान से दस दिनों तक गणेश जी की विशेष पूजा अर्चना की गई और अलग-अलग स्थानों पर विशेष प्रसाद का भी भक्तों के बीच वितरण किया गया। इसी क्रम में तीसरे, पांचवे और सातवे दिन कुछ स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया, इसी क्रम में गणेश उत्सव के 11वे दिन बड़ी संख्या में शहर में लोगों ने जुलूस निकालकर बाजे-गाजे और आतिशबाजी के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया। इस दौरान हेमू कालानी चैक स्थित नदी किनारे सर्किट हाउस पुल के नीचे, खर्राघाट, कयाघाट, आदि स्थानों पर पूजा अर्चना के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।


