रायगढ़

बिल्डर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
06-Sep-2025 8:35 PM
बिल्डर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 6 सितंबर। रायगढ़ के जूटमिल क्षेत्र में एक बिल्डर द्वारा किए अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। स्थानीय निवासियों के द्वारा इस अवैध निर्माण को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की गई थी। दरअसल 26 जुलाई को रायगढ़ कलेक्टरेट में जनदर्शन के दौरान करीब दो दर्जन स्थानीय निवासी वहां पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि छातामुड़ा और संगीतराई क्षेत्र में दशकों पुराने नाले की जमीन जो कि 3.30 मीटर चौड़ी और 700-800 मीटर की है, जिसे अनुभव बिल्डर के पार्टनर आनंद बंसल के द्वारा पाटकर कर अवैध निर्माण किया है। जिसके कारण नाले के बगल से उनका रास्ता रुक गया है, पानी ना मिलने से फसले सूख गई है।

इसके साथ ही ग्राम सांगीतराई में आनंद बंसल पार्टनर अनुभव बिल्डर्स के द्वारा रायगढ़ सारंगढ़ नेशनल हाईवे से जुड़ी हुई सरकारी जमीन पर भी लंबा चौड़ा अतिक्रमण किया जा रहा है। अपनी कॉलोनी को रास्ता देने के लिए 75 मीटर चौड़ाई और 13.5 मीटर गहराई में सरकारी जमीन में बाउंड्री वॉल किया जा रहा है।

प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण के सामने के कुछ हिस्सों को तोड़ा गया। स्थानीय लोगों में आज चर्चा का विषय रहा। आज हमारी टीम वहां पहुंची तो वहां लोग प्रशासन की इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं दिखे। उनका कहना था कि कार्यवाही के नाम पर महज खाना पूर्ति कर दी गई है! अभी भी एक बड़ा हिस्सा अवैध कब्जे में ही है। 


अन्य पोस्ट