रायगढ़

518 एनएचएम कर्मियों का सामूहिक त्यागपत्र
05-Sep-2025 7:17 PM
518 एनएचएम कर्मियों का सामूहिक त्यागपत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 5 सितंबर। रायगढ़ जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 518 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने गुरुवार को सामूहिक त्यागपत्र देकर शासन की अनदेखी और दमनकारी नीतियों के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया है।

हड़ताली कर्मियों का कहना है कि विगत 18 अगस्त से हम अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर लोकतांत्रिक ढंग से, संविधान प्रदत्त अधिकारों के दायरे में आंदोलनरत हैं। 160 से अधिक बार ज्ञापन देने के बावजूद शासन की चुप्पी ने हमें यह कठोर कदम उठाने को मजबूर किया है। 

हड़ताली कर्मियों ने आगे कहा कि नियमितीकरण, स्थाईकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर, ग्रेड पे, और अनुकंपा नियुक्ति जैसी जायज मांगें। लेकिन शासन का रवैया दमनकारी है, संवादहीन है। हम, रायगढ़ के 518 और पूरे छत्तीसगढ़ के 16,000 एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी, इस तानाशाही के खिलाफ एकजुट हैं।


अन्य पोस्ट