रायगढ़

रायगढ़ ब्लैकमेलिंग कांड में नया मोड़
04-Sep-2025 7:50 PM
रायगढ़ ब्लैकमेलिंग कांड में नया मोड़

आरोपी युवती अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 सितंबर। जिला मुख्यालय में सनसनीखेज ब्लैकमेलिंग मामले में अब नया मोड़ आ गया है। 21 वर्षीय युवक हिमांशु सिंह को ब्लैकमेल करने वाली आरोपी युवती की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है। एफआईआर दर्ज होने के कई दिनों बाद भी पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही है, जिससे पीडि़त पक्ष और शहरवासियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। क्या पुलिस आरोपी को अग्रिम जमानत लेने के लिए समय दे रही है या फिर उसे बचाने की कोई साजिश रची जा रही है? ये सवाल अब हर जुबान पर हैं।

पहले रिपोर्ट किया गया था, कोतरा रोड निवासी हिमांशु सिंह ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी युवती ने उसे दोस्ती के जाल में फंसाकर 18 हजार रुपये ऐंठे, शादी के लिए दबाव बनाया और जान से मारने, बलात्कार के झूठे केस में फंसाने तथा एसटी, एससी एक्ट के तहत जेल भिजवाने की धमकियां दीं। युवती ने अलग-अलग नंबरों से फोन कर और व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर हिमांशु को मानसिक रूप से प्रताडि़त किया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 (4) के तहत एफआईआर दर्ज की थी और जांच शुरू करने का दावा किया था।

गिरफ्तारी में देरी, पुलिस की सफाई

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में कुछ लोकेशन पर खोजा गया, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हम आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे। जब की पीडि़त पक्ष का बयान तथा कानूनी प्रक्रिया सब हो चुकी है लेकिन अभी तक आरोपी ही गिरफ्तारी नहीं हुई। हालांकि, पीडि़त हिमांशु सिंह का कहना है कि पुलिस की सुस्ती से आरोपी को भागने और सबूत मिटाने का मौका मिल रहा है।

हिमांशु ने बताया कि गिरफ्तारी न होने से उसका डर और बढ़ गया है। मुझे अब भी धमकियां मिल रही हैं। मेरे परिवार को खतरा है। पुलिस ने सुरक्षा का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उसने पुलिस को अतिरिक्त सबूत भी सौंपे हैं, जिसमें आरोपी की ऑडियो क्लिप्स शामिल हैं, जहां वह हिमांशु को बर्बाद करने तथा फर्जी रेप केस में फसाने व एसटी, एससी  की बात कह रही है। हिमांशु के परिवार ने अब उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की योजना बना रहे है।


अन्य पोस्ट