रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 सितंबर। बीती रात हाथी ने एक स्वस्थ्य शावक को जन्म दिया है। पूरे गांव में खुशी और उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। भारी संख्या में ग्रामीण हाथी शावक देखने पहुंच रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा रेंज के केराबाहर खेत में बीती रात 3 बजे के आसपास एक हाथी ने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है। आज सुबह जैसे ही इस मामले की जानकारी गांव के ग्रामीणों को हुई वे भारी संख्या में एकजुट होकर मौके पर पहुंचे। नन्हें हाथी शावक को देखकर ग्रामीण जहां खुशी मना रहे हैं। गांव के ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय बाद जंगल में इस तरह की खुशी की देखने को मिली है। शावक के जन्म से पूरा इलाका उत्साह और उमंग से भर गया है।
गांव के ग्रामीणों की सूचना के बाद आज सुबह ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि माँ और शावक दोनों स्वस्थ हैं। साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अधिक भीड़ न करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें ताकि हाथी परिवार को किसी तरह की परेशानी न हो।
घरघोड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी सीके राठिया ने बताया कि उनके क्षेत्र में 47 हाथियों का दल विचरण कर रहा था जिसमें से 11 हाथी छाल रेंज में चला गया है और वर्तमान में 36 हाथियों की मौजूदगी है। बीती रात 3 बजे के आसपास एक हाथी ने शावक को जन्म दिया है, जिसे उसके दल से मिलवा दिया गया है। साथ ही साथ हाथियों के दल पर निगरानी रखी जा रही है।


