रायगढ़

अनियंत्रित होकर पत्थर से बाइक टकराई, युवक की मौत
02-Sep-2025 9:57 PM
अनियंत्रित होकर पत्थर से बाइक टकराई, युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 2 सितंबर। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र से एक दुखद सडक़ घटना की खबर निकल कर आ रही है। इस सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मेडिकल कॉलेज रोड पर हुई है। युवक का नाम का बलराम डहरिया उम्र 18 वर्ष है। वह मूल रूप से ओडिशा झारसुगुड़ा के देहरीडिपा, पीहिंदा का रहने वाला है।

शाम करीब 5 बजे के कारण अपने मोटरसाइकिल से रायगढ़ से अपने घर आ रहा था। तभी मेडिकल कॉलेज रोड पर उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पास एक बड़े पत्थर से उसका सिर टकरा गया। टक्कर इतनी भयानक थी की मौके पर ही उसका सर बुरी तरीके से फट गया और उसकी मौत हो गई।  घटना की सूचना मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है।


अन्य पोस्ट