रायगढ़

ग्रामीण की संदिग्ध मौत, दूसरी पत्नी लापता, हत्या का संदेह
02-Sep-2025 9:55 PM
ग्रामीण की संदिग्ध मौत, दूसरी पत्नी लापता, हत्या का संदेह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 2 सितंबर। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के जमरगी डी गांव के चुनचुनी डांड में 29 अगस्त की रात हुए भोग सिंह चौहान की संदिग्ध मौत क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मृतक भौगसिंह चौहान की दो पत्नी थी पहली पत्नी फूलवती चौहान अपने मायके गई हुई थी वही 29 अगस्त को भोगसिंह अपने पहली पत्नी के दो संतान राजकुमार चौहान, राहुल चौहान और दूसरी पत्नी दूरपति चौहान के साथ मिलकर खाना खाए जिसमें दूरपति चौहान खाना नहीं खाई। दोनों बच्चे खाना खाकर अपने चाचा गेंदसिंह के घर सोने चले गए। वही भोगसिंह और दूसरी पत्नी दूरपति चौहान अपने ही घर में सोए थे। जब सुबह सात बजे तक घर का दरवाजा बंद देखे तो परिजन घर के पास जाकर देखे तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था।

जब मृतक की मां समारी बाई चौहान घर का दरवाजा खोलकर घर के अंदर गई तो देखा कि उनका बेटा भोग सिंह जमीन पड़ पड़ा हुआ था वही नाक में खून लगा हुआ था। ऐसा दृश्य देखकर मृतक की मां घर के लोगों को घटना की जानकारी दी। वही घर में मृतक की दूसरी पत्नी दूरपति घर से गायब थी, वही दूरपति का कपड़ा घर का बर्तन और मृतक का मोबाइल भी गायब था।

परिजनों ने जब दूरपति के मायके दुर्गापुर जाकर दूरपति की जानकारी ली तो उनके मायके वालों का कहना की वो तो घर नहीं आई है जिसके बाद परिजन वापस घर आकर धरमजयगढ़ थाना को सूचना दिए जिसके बाद पोस्टमार्टम कर शव को दफन किया गया।

परिजनों में बताए अनुसार पति की मौत की जानकारी के बाद भी दूसरी पत्नी दूरपति चौहान एक बार मृतक पति को देखने तक अपने ससुराल नहीं आई बल्कि अपने मायके वाले परिजनों के साथ धरमजयगढ़ थाना आकर उल्टा अपने पति के ऊपर मारपीट का इल्जाम लगाकर की।

वास्तव में मृत्यु का क्या कारण है वह तो पोस्टमार्टम और पुलिस जांच के बाद ही खुलासा होगा वैसे पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट