रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 जुलाई। पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने धारदार कुल्हाड़ी से एक के बाद एक वार करते हुए महिला की हत्या कर दी। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धौंराडांड निवासी कृष्णा राऊत ने थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया की 25 जुलाई की शाम 4 बजे के आसपास उसकी पत्नी रेखा राउत घर आ रही थी। इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक लोकेश्वर यादव 21 साल, निवासी नवागांव ने धारदार टांगी से एक के बाद एक वार करके महिला की हत्या कर दी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीं परिजनों की रिपोर्ट के बाद लैलूंगा पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है
मृतका की बेटी से किया था अश्लील हरकत
कृष्णा राऊत ने बताया की 20 दिन पहले रथ देखने के लिए वह अपनी बेटी और दामाद को तमनार से अपने घर लाया है, उसी दिन लुकेश्वर यादव रथ देखने के दौरान उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकत कर रहा था, जिसे उसी समय लडक़ी की मां ने डांट फटकार लगाई थी।कृष्णा ने यह भी बताया की दोनों परिवार के बीच आपसी सुलह हुआ था, इस दौरान लुकेश्वर के पिता ने माफी माँगा था, इसी बात को लेकर लुकेश्वर यादव अपने मन में खुन्नस रखा था, 25 जुलाई की शाम उसे मौका मिलते ही धारदार टांगी से एक के बाद एक हमला कर दिया।
मृतका के पति कृष्णा ने बताया की कुल्हाडी के वार से उसकी पत्नी रेखा का गला, नाक, दाहिने जबड़ा में कट गया, खून अधिक बह जाने के कारण गांव के बीच सडक़ में ही महिला की मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी लुकेश्वर यादव कुल्हाड़ी को बरामदा में रखकर चला गया।