रायगढ़

7 दिनों के भीतर देना होगा जवाब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 जुलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को सोशल मीडिया में भाजपा नेताओं के विरुद्ध दुष्प्रचार करने के आरोप में धमतरी नगर निगम के महापौर और प्रदेश महामंत्री भाजपा मुख्यालय प्रदेश भाजपा कार्यालय जगदीश रामू रोहरा ने 26 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर नोटिस जारी कर 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा है।
इस नोटिस में 7 दोनों के अंदर अगर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो रवि भगत को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया जाएगा। रवि भगत ने सोशल मीडिया में सरकार पर ही प्रश्न उठाए थे और विकास में मद से मिलने वाली राशि पर रोचक अंदाज में प्रश्न किया था।
भाजपा के युवा मोर्चा भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत एक वीडियो को लेकर राजनीतिक विवादों के केंद्र में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में वे खुद की ही पार्टी की सरकार से डीएमएफ की राशि को लेकर गीत गाकर व्यथा जाहिर करते नजर आ रहे हैं। इस मामले ने तूल पकड़ लिया है, और अब भाजपा ने रवि भगत को अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने नोटिस में लिखा है कि रवि भगत द्वारा लगातार पार्टी नेताओं के खिलाफ बयानबाजी और सोशल मीडिया पर टिप्पणियां अनुशासनहीनता की श्रेणी में आती हैं। नोटिस में उनसे सात दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।