रायगढ़

विद्यार्थियों को नहीं मिली किताबें
26-Jul-2025 10:44 PM
विद्यार्थियों को नहीं मिली किताबें

पढ़ाई करने में हो रही परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 जुलाई। खरसिया के ग्राम चपले में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल में पढ़ाई का सिलसिला 16 जून से शुरू हो चुका है, लेकिन बच्चों को अब तक किताबें नहीं मिली हैं।

इस कमी के चलते छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिना किताबों के शिक्षक और बच्चे दोनों ही पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करने में असमर्थ हैं। इस स्थिति ने अभिभावकों और स्थानीय लोगों में भी चिंता पैदा कर दी है, जो बच्चों के भविष्य को लेकर आशंकित हैं। स्कूल प्रबंधन की इस लापरवाही से नाराजगी बढ़ती जा रही है, क्योंकि किताबों के अभाव में शिक्षा की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है।

इस मामले को लेकर खरसिया के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष कन्हैया पटेल और युवा कांग्रेस नेता तारेंद्र डनसेना ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकों और ब्लॉक व जिला स्तर के शिक्षा विभाग के अधिकारियों से तत्काल किताबें उपलब्ध कराने की मांग की है। दोनों नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर बच्चों को किताबें नहीं मिलीं, तो वे स्कूल के सामने आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य दांव पर नहीं लगने दिया जाएगा और शिक्षा विभाग को इस गंभीर मामले में तुरंत कार्रवाई करनी होगी। स्थानीय समुदाय भी इस मांग के समर्थन में है और जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद कर रहा है।


अन्य पोस्ट