रायगढ़

जेल काम्प्लेक्स की हालत जर्जर, कई दुकानों के गिर रहे छज्जे
25-Jul-2025 10:01 PM
जेल काम्प्लेक्स की हालत जर्जर, कई दुकानों के गिर रहे छज्जे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 25 जुलाई। स्थानीय जेल काम्प्लेक्स में बुधवार की शाम बरामदे के छज्जे की दीवार भर-भरा कर गिर गयी। बुधवार होने की वजह से नीचे की दुकाने बंद थी और बारिश की वजह से सडक़ खाली थी अन्यथा किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था। व्यापारियों का कहना है कि काम्प्लेक्स काफी जर्जर हो गया है जिस वजह से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है लेकिन निगम प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है।

जेल परिसर में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय शॉपिंग काम्प्लेक्स काफी जर्जर स्थिति में है। वहीं बारिश की वजह से जर्जर दीवारे तथा दुकानों के भीतर प्लास्तर गिर रहा है। वहीं कल भी उस वक्त एक बड़ी अनहोनी टल गयी जब बरामदे के छज्जे की दीवार भरभरा कर सडक़ पर गिर गयी। बुधवार होने की वजह से नीचे की दुकाने बंद थी और जिस वक्त दीवार गिरी उस वक्त तेज बारिश होने के कारण सडक़ भी सुनी थी।

कई बार दुकानदारों द्वारा काम्प्लेक्स के जीर्णोद्धार के लिये नगर निगम में गुहार लगायी गयी है परन्तु निगम के अधिकारी केवल किराया की नोटिस देने पहुंचते है इसके आलावा किसी प्रकार की सुनवाई निगम प्रशासन नहीं करता है। गुणवत्ताहीन बना काम्प्लेक्स मरम्मत के अभाव में और जिर्ण शीर्ण होते जा रहा है। एक ओर प्रथम तल की दुकानों के प्लस्तर उखड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर बरामदे की दीवार भी धीरे धीरे गिर रही है।

पूर्व कार्यकाल में सामान्य सभा में इस काम्प्लेक्स के प्रथम तल को तोडऩे का प्रस्ताव भी पारित हुआ था लेकिन सत्ता बदलते ही परिषद का यह निर्णय भी ठंडे बस्ते में चला गया।


अन्य पोस्ट