रायगढ़

रायगढ़, 24 जुलाई। जिला उपभोक्ता आयोग रायगढ़ में 23 जुलाई को छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चैरडिय़ा के वर्चुअल माध्यम से ई हियरिंग का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति गौतम चैरडिय़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ई-हियरिंग के माध्यम से प्रकरणों में शीघ्र सुनवाई हो सकेगी और उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सकेगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश, देश का पहला प्रदेश बनने जा रहा है जिसके समस्त जिला आयोग में ई-हियरिंग के माध्यम से प्रकरणों की सुनवाई की सुविधा आरंभ की गई है। समस्त जिला आयोग में ई-फाइलिंग की सुविधा पूर्व से उपलब्ध थी और अब ई-हियरिंग से जुडऩे के पश्चात रायगढ़, सारंगढ़ बिलाईगढ़अंचल के सुदूर स्थित उपभोक्ता भी अपनी समस्याओं का त्वरित निराकरण करवाने में सक्षम हो सकेंगे।
कार्यक्रम के आरंभ में जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष छमेश्वर लाल पटेल ने ई-हियरिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान कर इस तकनीकी नवाचार के आरंभ होने से उपभोक्ता एवं अधिवक्ताओं के होने वाले हितों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राज्य आयोग के रजिस्ट्रार श्रीनिवास तिवारी, डिप्टी रजिस्ट्रार मोना चौहान, लेखाधिकारी मधुलिका यादव, जिला आयोग राय पुर के अध्यक्ष डाकेश्वर शर्मा ,सदस्य निरुपमा प्रधान, अनिल अग्निहोत्री जिला आयोग रायगढ़ के सदस्य राजेंद्र पांडेय, राजश्री अग्रवाल, अधिवक्ता संघ के सचिव लोकनाथ केशवानी, उपाध्यक्ष महेंद्र यादव,नरेंद्र प्रधान,हरेंद्र साहू,ईश्वर पटेल,नरेश्वर पटेल,अजीत पटेल अंशुमान राबडा,ब्रजेश पटेल सहित पक्षकार गण उपस्थित रहे।