रायगढ़

एनटीपीसी लारा ने छपोरा और कंदागढ़ विद्यालयों में रेनकोट बांटे
24-Jul-2025 4:28 PM
एनटीपीसी लारा ने छपोरा और कंदागढ़ विद्यालयों में रेनकोट बांटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 24 जुलाई। एनटीपीसी लारा द्वारा ग्राम छपोरा एवं कंदागढ़ विद्यालय में विद्यार्थियों को रेनकोट वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को बारिश से बचाना और यह बारिश की दिनों में भी स्कूल में आने जाने के लिए उनको कोई असुविधा न हो और बारिश में भी वे बिना किसी रुकावट के अपनी शिक्षा जारी रख सकें। 

वितरण समारोह में केशब चन्द्र सिन्हा राय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एनटीपीसी लारा, रवि शंकर, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) और पीके साहनी, प्रधानाचार्य छपोरा प्राथमिक विद्यालय,   गंगाराम प्रधान, प्रचार्या मध्य ईंग्रजी विद्यालय छपोरा, दिलकुमार भरिया, जेके मेहेर, विवेकानंद प्रधान, शिक्षकगण और छात्रगण उपस्थित रहे। 

छात्रों को संबोधित करते हुए, केशब चन्द्र ने उन्हें अपनी पढ़ाई के प्रति समर्पित रहने, दृढ़ संकल्प के साथ अपने सपनों का साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना है। रवि शंकर ने अपनी सम्बोधन में छोटे उम्र में पढ़ाई में ध्यान लगाना कठिन होता है पर अगर इस कठिनाइयों को पार करते हुए आप लोग अपनी इच्छाशक्ति को दृढ़ करते हुए पढ़ाई के प्रति समर्पित रहना है।

इस अवसर पर छपोरा स्कूल के 135 विद्यार्थी एवं कंदगढ़ स्कूल के 104 बच्चों को मुख्य अतिथियों के हाथो रैनकोट वितरण किया गया। 


अन्य पोस्ट