रायगढ़

बनसिया के मैदान में खुडख़ुडिय़ा जुआ खेलते चार गिरफ्तार
23-Jul-2025 4:34 PM
बनसिया के मैदान में खुडख़ुडिय़ा जुआ खेलते चार गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 जुलाई। जूटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम बनसिया में खुले मैदान में खुडख़ुडिय़ा नामक जुआ खेलते चार व्यक्तियों को रंगेहाथ पकड़ते हुए जूटमिल पुलिस ने उनके कब्जे से जुआ सामग्री और नगदी जब्त की है। पुलिस को यह सफलता रविवार रात मुखबिर से मिली सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई के तहत मिली।

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को सूचना मिली थी कि ग्राम बनसिया स्थित प्राथमिक शाला के पास मैदान में कुछ लोग बांस की टोकरी, प्लास्टिक गोटियों और टॉर्च की रोशनी में रुपये पैसों का दांव लगाकर खुडख़ुडिय़ा जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए मौके पर छापा मारा।

वहां चार व्यक्ति सोनू महंत, राजीव सिदार, विमल दास महंत और पुरंजन दास महंत जुआ खेलाते हुए पकड़े गए। उनके पास से जुआ में लगी 1600 रुपये की नकद राशि, प्लास्टिक की गोटियां, बांस की टोकरी और टॉर्च बैनर आदि सामग्री जब्त की गई।


अन्य पोस्ट