रायगढ़

बिजली बिलों में बढ़ोतरी व अघोषित कटौती के विरोध में खरसिया कांग्रेस का प्रदर्शन
23-Jul-2025 4:32 PM
बिजली बिलों में बढ़ोतरी व अघोषित कटौती के विरोध में खरसिया कांग्रेस का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 जुलाई। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से लगातार बिजली बिलों में बढ़ोतरी की जा रही हैं उक्त मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा समूचे प्रदेश के बिजली ऑफिस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर एवं जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ व खरसिया विधायक उमेश पटेल के मार्गदर्शन में खरसिया ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर ग्रामीण द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिलों में बढ़ोतरी को कम किये जाने एवं खरसिया क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती को तत्काल बंद किये जाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।

विदित हो कि मदनपुर कांग्रेस कार्यालय से खरसिया ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर ग्रामीण द्वारा रैली निकालकर खरसिया बिजली आफिस पहुंचकर भाजपा सरकार मुर्दाबाद, बिजली बिलों में बढ़ोतरी का निर्णय वापस लो, अघोषित बिजली कटौती बंद करो उमेश पटेल जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बिजली आफिस पहुंचकर विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश के राज्यपाल के नाम से ज्ञापन दिया गया उक्त अवसर पर खरसिया एनएसयूआई के युवा कार्यकर्ताओ ने एनएसयूआई का झंडा लेकर नारे लगाते हुए माहौल बनाये रखा उक्त अवसर पर सैकड़ों की तादात में कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट