रायगढ़

विधायक की मौजूदगी में प्रशासन ने शिक्षक को वापस बुलाने का वादा किया
22-Jul-2025 7:24 PM
विधायक की मौजूदगी में प्रशासन ने शिक्षक को वापस बुलाने का वादा किया

ग्रामीणों का आंदोलन खत्म, स्कूल में लगा दिया था ताला 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 जुलाई। खरसिया विकासखंड के कोहारडीपा प्राथमिक शाला में ताला बंद कर ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के बाद प्रशासन ने अंतत: खरसिया विधायक उमेश पटेल के सामने मांगे मानने का आश्वासन दिया इसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन खत्म कर दिया। इसमें विधायक उमेश पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही वे ग्रामीणों के साथ डटकर खड़े रहे। 

दरअसल इस प्राथमिक शाला में 23 छात्र हैं और नियमत: यहां 2 शिक्षक होने चाहिए लेकिन युक्तियुक्तकरण के कारण यहां से एक शिक्षक का ट्रांसफर कर दिया गया। स्थानीय ग्रामीण लगातार शिक्षक के हटाए जाने का विरोध करते रहे और जिले के अधिकारियों तक अपनी मांग भी पहुंचाई लेकिन उनकी मांगों को किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। इससे नाराज होकर सोमवार को ग्रामीणों ने पलकों के साथ इक_ा होकर प्राथमिक शाला में ताला बंद कर दिया और नारे बजी करने लगे। इसके बाद ग्रामीणों का साथ देने स्थानीय विधायक उमेश पटेल भी पहुंच गए। 

जब प्रशासनिक अमल को यह खबर लगी तब उन्होंने आकर मामले के बारे में ग्रामीणों से बात की लेकिन मांगों के बारे में यह कहते रहे कि हम कुछ नहीं कर सकते। यहां तक कि प्रशासनिक अमल में एफआईआर की भी धमकी दी लेकिन बाद में उन्होंने जिले के अला अधिकारियों से बात की और शिक्षक को पुन: स्कूलों वापस लाने सम्बन्धी मांग को मानने पर राजी हो गए। इसके बाद विधायक के साथ अन्य ग्रामीणों ने भी आंदोलन स्थगित करने का ऐलान किया और मामले का सुखद पटाक्षेप हो गया।


अन्य पोस्ट