रायगढ़

लंबे समय से फरार 10 वारंटी गिरफ्तार
21-Jul-2025 8:03 PM
लंबे समय से फरार 10 वारंटी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 21 जुलाई। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर रायगढ़ जिले में फरार वारंटियों, चोरी और लूट के मामलों में पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में  थाना छाल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जब निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 10 फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

ये सभी आरोपी लंबे समय से गिरफ्तारी वारंट की तामिली से बचते आ रहे थे और लगातार फरार चल रहे थे। थाना छाल की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से अलग-अलग गांवों और ठिकानों पर दबिश देकर सभी को हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था, जिन्हें अब न्यायिक प्रक्रिया में आगे बढ़ाया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी छाल के साथ पुलिस टीम के अन्य सदस्यों की सतत निगरानी, तकनीकी सर्च और स्थानीय जानकारी के माध्यम से सफलता हासिल की गई। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए निर्देश दिए हैं कि ऐसे फरार वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रखी जाए ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था और मजबूत हो सके।


अन्य पोस्ट