रायगढ़
चार जुआरी गिरफ्तार, नगदी व ताश जब्त
21-Jul-2025 7:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 21 जुलाई। शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान जुए के फड़ पर दबिश देकर चार जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीते रात 20 जुलाई को की गई, जब पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कोतरारोड़ क्षेत्र के बावलीकुंआ में कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर ताशपत्ते से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने त्वरित रेड कार्रवाई की। जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों में तरूण उर्फ बिल्ला यादव, जगन्नाथ उर्फ काटू जायसवाल, निर्मल उर्फ नानकन देवांगन तीनों निवासी कोतरारोड़ बावलीकुंआ, और बंटी चौधरी धांगरडीपा रायगढ़ शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से ताश की 52 पत्तियों के साथ-साथ जुआ में लगी 5,540 रुपये नकद राशि व एक चटाई बरामद की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे