रायगढ़

एनटीपीसी लारा महलोई स्कूल में विद्यार्थियों को बांटे रेनकोट
21-Jul-2025 4:57 PM
एनटीपीसी लारा महलोई  स्कूल में विद्यार्थियों  को बांटे रेनकोट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 21 जुलाई। सामुदायिक विकास और शैक्षिक सहायता के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता के तहत, एनटीपीसी लारा द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, महलोई के कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को रेनकोट वितरित किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को बारिश से बचाना और यह बारिश की दिनों में भी स्कूल में आने जाने के लिए उनको कोई असुविधा न हो और बारिश में भी वे बिना किसी रुकावट के अपनी शिक्षा जारी रख सकें।

वितरण समारोह में अनिल कुमार (कार्यकारी निदेशक) एनटीपीसी लारा, जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक, और तरुण कुमार, टी.आर. नंदे, शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।  स्कूल प्रशासन ने एनटीपीसी लारा के प्रति उसके अटूट सहयोग तथा शैक्षिक एवं सामुदायिक विकास पहलों में निरंतर अग्रणी रहने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट