रायगढ़

वित्त मंत्री व कलेक्टर से मांग, अन्यथा होगा विरोध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 जुलाई। नजूल विभाग में नजूल भूमि के नवीनीकरण के लिए आने वाले फाईल पर अनावश्यक दस बिंदु पर आपत्ति लगाकर जिस तरह से परेशान किया जा रहा है इस पर बजरंग अग्रवाल ने मोर्चा खोल दिया है।
आम जनता के सेवक एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बजरंग अग्रवाल ने मांग की है कि रायगढ़ शहर में करीब 200 नजूल पट्टे पिछले दो साल से नवीनीकरण के लिए पेंडिंग पड़े हैं। जिनका नवीनीकरण नहीं हो रहा है। इसके कारण आम जनता न तो कोई जमीन खरीद पा रही है और न ही बेच पा रही है, इतना ही नहीं अपने व्यापार के लिए बैंक से ऋण भी प्राप्त नहीं कर पा रहा है। प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद भी प्रशासन बेखबर बना हुआ है।
श्री अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि सरकार हर मीटिंग में राजस्व के मामलों को तत्काल निराकरण करने की बात करते हैं। यह बात खाली बात ही रह गई काम तो हो नहीं रहा है, नजूल ऑफिस से नवीनीकरण की पूरी प्रक्रिया होकर अतिरिक्त कलेक्टर के पास अंतिम स्वीकृति के लिए जा रही है तो उसमें अतिरिक्त कलेक्टर शासन के बिना नियम के 10 बिंदु पर अपनी आपत्ति लगाकर फाइल को वापस नजूल ऑफिस भेज दे रहे हैं। जिसके कारण जनता बहुत परेशान है।
बजरंग अग्रवाल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी और रायगढ़ कलेक्टर से मांग की है कि इस बिंदु की पूरी जांच करवरकर पट्टों का नवीनीकरण की प्रक्रिया को 15 दिन के अंदर पूरा किया जा सके। आम जनता के सेवक बजरंग अग्रवाल ने कहा की वे कलेक्टर और रायगढ़ के विधायक और वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से निवेदन करते हैं कि नजूल विभाग में आने वाले नवीनीकरण की प्रक्रिया को सुगम बनाया जाए और आम जनता को राहत दिलाया जाए। अन्यथा सडक़ पर उतरकर विरोध किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदारी प्रशासन की होगी।