रायगढ़

सीसीटीवी कैमरे लगाने किया प्रेरित
रायगढ़, 20 जुलाई। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने रायगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सीसीटीवी जागरूकता अभियान के तहत थाना कोतरारोड़ में स्थानीय व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उप पुलिस अधीक्षक सुशांतो बनर्जी ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए उन्हें उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि इन कैमरों से ना केवल आपराधिक घटनाओं पर निगरानी संभव है, बल्कि जरूरत पडऩे पर जांच में भी महत्वपूर्ण सहयोग मिलता है। डीएसपी बनर्जी ने यह भी आग्रह किया कि कम से कम एक कैमरे का फोकस सार्वजनिक मार्ग या दुकान के सामने की सडक़ पर अवश्य हो, जिससे आसपास की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सके।
वहीं खरसिया थाना क्षेत्र में भी जागरूकता अभियान का प्रभाव देखा गया है, जहां ग्राम देवगांव निवासी तरुण द्वारा अपने निवास स्थान के बाहर सडक़ को कवर करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यह पहल आमजन की सहभागिता से सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। रायगढ़ पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी है और जिलेभर में संस्थानों, दुकानों और निवासों में कैमरा लगाने हेतु लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।