रायगढ़

95 रैंक में 39 की छलांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 जुलाई। भारत के तीन लाख जनसंख्या वाले शहरों में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में रायगढ़ 56 नंबर पर रहा। पिछले साल के 95 रैंक में सुधार करते हुए रायगढ़ नगर निगम ने 39 लगाई और शहर को भारत के सबसे स्वच्छ शहरों में 56 वें रैंक पर स्थापित किया।
भारत सरकार आवासन शरीर कार्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणाम घोषित किए गए। इसमें स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल भारत के टॉप 100 शहरों के घोषित परिणाम में रायगढ़ नगर निगम को 56 वां स्थान मिला है। पिछले साल की तुलना में रायगढ़ नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता व्यवस्था पर बेहतर कार्य किया गया है। इसी का परिणाम रहा कि पूर्व के रैंक से रायगढ़ नगर निगम ने 39 शहरों को पछाडक़र 56 नंबर पर काबिज हुआ है।
रायगढ़ नगर निगम प्रशासन द्वारा को 50 हजार से 3 लाख तक के जनसंख्या वाले शहरों की स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रतिभागी दर्ज कराई गई थी। निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा पदस्थापना से लेकर शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने लगातार कार्य करने के साथ टास्क बेसिस समीक्षा की जा रही थी। सुबह 6 बजे से शहर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर स्वयं भी सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति लेना, कचरा फैलने, उठाव नहीं होने की शिकायत या भ्रमण पर कचरा मिलने पर इस पर तत्काल सफाई कराने और ऑफ्टर बिफोर की फोटो शेयर करने परंपरा की शुरुआत की गई थी। इसमें स्वयं उनके द्वारा ऑफ्टर बिफोर फोटो शेयर जगहों पर पहुंच कर भी जांच की जाती है। इसी का नतीजा रहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल स्वच्छ सर्वेक्षण में रायगढ़ नगर निगम द्वारा बेहतर प्रदर्शन करते हुए पिछले साल की 95 रैंक में 39 की छलांग लगाते हुए 56 वां स्थान प्राप्त किया।कमिश्नर ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने लगातार कार्य जा रहा है। इसमें कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्य के घंटे के साथ डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को प्रभावी बनाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्ययोजना तैयार किया गया है, जिसको जल्द ही वास्तविक रूप में लागू किया जाएगा। इससे निश्चित तौर पर आने वाले समय में रायगढ़ नगर निगम स्वच्छता के क्षेत्र पर नए कीर्तिमान पर स्थापित होगा।
स्वच्छता रैंकिंग में और आगे बढऩे किए जाएंगे कार्य- महापौर
महापौर जीवर्धन चौहान ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष रायगढ़ नगर निगम ने 39 पायदान ऊपर जाते हुए 56 रैंक प्राप्त किया है। यह स्वच्छता की ओर एक सराहनीय कदम है। इसमें सभी वार्डों के समुचित सफाई व्यवस्था, डोर टू डोर कलेक्शन को बेहतर बनाने, शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन करने संबंधित जागरूक करने की दिशा में कार्य करते हुए स्वच्छ शहरों की श्रेणी में रायगढ़ को और आगे बढ़ाने के लिए सतत रूप से कार्य किया जाएगा।