रायगढ़

श्याम मंदिर चोरी, चोरों को पकड़वाने ईनाम घोषित
18-Jul-2025 7:45 PM
श्याम मंदिर चोरी, चोरों को पकड़वाने ईनाम घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18 जुलाई। शहर के श्याम मंदिर में हुई लाखों की चोरी के मामले में चोरों को पकडऩे के लिये आम जनता से सहयोग मांगने के बाद अब रायगढ़ पुलिस ने चोर को पकड़वाने पर 51 हजार रूपये इनाम की भी घोषणा की है। इसी बीच बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने भी गुरूवार को रायगढ़ पहुंचकर श्याम मंदिर का मौका मुआयना किया और निरीक्षण पश्चात विशेष टीम को चोर को पकडऩे के लिये आवश्यक टिप्स दिये।

बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला  रायगढ़ पहुंचे और बीते 13-14 जुलाई की दरम्यानी रात श्री श्याम मंदिर में हुई चोरी की वारदात के संबंध में मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। उन्होंने संजय कॉम्प्लेक्स स्थित मंदिर परिसर पहुंचकर आईजीपी ने घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया और मंदिर मंडल के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।

घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने अब तक की कार्रवाई और जांच में हुई प्रगति से आईजीपी डॉ. शुक्ला सर को अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान आईजीपी ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया तथा संभावित सुरागों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात डॉ. शुक्ला सर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे जहां उन्होंने इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम के साथ बैठक की।

बैठक में टीम के सदस्यों से विस्तृत जानकारी ली गई और जांच की दिशा को लेकर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की संवेदनशील घटनाओं पर त्वरित और ठोस कार्रवाई आवश्यक है तथा किसी भी एंगल को नजरअंदाज किए बिना जांच की जाए।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि विशेष टीम इस चोरी के सभी पहलुओं पर लगातार कार्य कर रही है और तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ फील्ड इनपुट पर भी फोकस किया जा रहा है। टीम पूरी गंभीरता से जांच में जुटी है। 


अन्य पोस्ट