रायगढ़

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 जुलाई। ग्राम बंगुरसिया में संचालित मां मंगला कंपनी में दो मजदूरों गुटों में हुई हिंसक झड़प में एक मजदूर की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के बंगुरसिया गांव के पास मां मंगला कंपनी अन्दर दों गुटों के मजदूरों में हिंसक झड़प होने से एक मजदूर की मौत हो गईं तों कई लोग घायल हो गए। मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि मां मंगला कंपनी कई सालों से बंद पड़ी हुई है अब उसको चालू करने के लिए कम्पनी का मरम्मत किया जा रहा है उसने बताया कि घटना 13 जुलाई दिन रविवार 9:30 बजे की है।
कंपनी के ही अंदर आमने सामने हम लोग का मकान है दूसरी लोग शराब स्पीकर जोर शोर से गाना बजा रहे थे और नाच रहे थे जब हम लोग उन्होंने उन लोग से बोले कि हम लोग को सोना है आवाज धीमा कर दीजिए तो उनमें से एक युवक बिना कुछ कहे सुने सरिया(राड) से हमला कर दिया जिसे गभीर चोट आई जब हम लोग विरोध किए तो ईटा पत्थर से भी उन लोगों ने हमला कर दिया और हम लोग के मकान के तरफ फेंकने लगे हम लोगों के ग्रुप का एक व्यक्ति बीच बचाव करते हुए मामले को शांत करने के उद्देश्य से उन लोगों के मकान में गया तो उसे गभीर रूप से पिटाई कर दिए हम लोग मेडिकल कॉलेज में के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक का नाम प्रदीप कुमार साह उम्र 25 से 30व र्ष गांव जगदीशपुर जिला सिवान विहार का बताया जा रहा है।
मृतक के रिश्तेदार एवं उनके साथी 14 जुलाई दिन सोमवार रात 9.30 बजे चक्रधर नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे जहाँ पुलिस ने मामले को गभीरता से लेते हुए सभी घायलों को मेडिकल के लिए भेजा आज सुबह फिर से मृतक के रिस्तेदार एवं साथी चक्रधर नगर थाना पहुंचे हैं।
कंपनी प्रबंधक व सुरक्षा गार्ड की लापरवाही
बताया जा रहा है कि घटना के समय सुरक्षा गार्ड के जवान मौके मौजूद रहे लेकिन डर से या फिर कोई अन्य वजह से उन्होंने मामले के बीच में नहीं
आया और हिंसक झड़प होते रहा वहीं मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि घटना के 24 घंटा बीत जाने के बाद
भी कंपनी प्रबंधन के तरफ से या फिर कंपनी के कोई भी अधिकारी कर्मचारी जानकारी नहीं ली और हमें हमारे हालात पर छोड़ दिया हम लोग बिहार से काम के लिए आए थे समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें कहा जाए।