रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जुलाई। कोतरारोड़ थाना पुलिस ने रविवार 13 जुलाई को थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में किरोड़ीमल नगर क्षेत्र में गांजा बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नान्हू नगर निवासी एक महिला, सुंदरमति चौहान, अपने घर के पास गांजा रखकर ग्राहकों का इंतजार कर रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी, जहां पुलिस को देखकर कुछ ग्राहक मौके से फरार हो गए, जबकि एक महिला मौके पर उपस्थित मिली।
पूछताछ में महिला ने अपना नाम सुंदरमति चौहान पति स्वर्गीय झाड़ू राम उम्र 55 वर्ष निवासी नान्हू नगर, किरोड़ीमल नगर, थाना कोतरारोड़, जिला रायगढ़ बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक कपड़े के थैले में रखा हुआ 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 7 हजार रुपये है। महिला के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत अपराध दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की गई है।