रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जुलाई। विकासखंड तमनार के ग्राम पंचायत मुड़ागांव में पेड़ कटाई और फर्जी ग्रामसभा प्रस्ताव को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिन पूर्व तमनार थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुड़ागांव के सरपंच ने बताया कि वे लोगों के साथ कलेक्टर के पास पहुंचे और अपनी शिकायत रखी, लेकिन प्रशासन के जवाब से ग्रामीण संतुष्ट नहीं हैं।
प्रदर्शनकारियों को वापस लौटाने उर्दना में डटी रही पुलिस व प्रशासन की टीम
सोमवार को ग्राम पंचायत मुड़ागांव सहित आसपास के गांवों से भारी संख्या में ग्रामीण जनदर्शन के लिए कलेक्टर कार्यालय की ओर रवाना हुए थे। ग्रामीणों ने चारपहिया वाहनों से कलेक्टोरेट पहुँचने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उन्हें रोककर वापस गांव लौटा दिया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिन गाडिय़ों से वे रायगढ़ जा रहे थे, उनके मालिकों और चालकों को फोन पर धमकाया गया। दबाव में आकर वाहन चालकों ने ग्रामीणों को आधे रास्ते से ही गांव वापस छोड़ दिया। इसके बावजूद करीब 100 ग्रामीण किसी तरह कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।