रायगढ़
हाथियों के दल ने किया सडक़ पार, दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी कतार
15-Jul-2025 7:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जुलाई। तमनार वन परिक्षेत्र के समारुमा जंगल से होते हुए मुख्य सडक़ में शावक सहित बड़े हाथियों का दल सडक़ पार किया। झुण्ड में 16 हाथी बताये जा रहे है जो समारुमा जंगल से होते हुए झींगोल बीट की तरफ जा रहे है।
रायगढ़ घरघोड़ा मुख्य मर्ग पर हाथियों के सडक़ पार करते समय तमनार वन परिक्षेत्र के बिट गार्ड डिप्टी रेंजर उपस्थित रहे और राहगीरों से हाथियों से दूर रहने कि सलाह देते नजर आये। राहगीरों ने रास्ता पार करते हुए हाथियों का वीडियो बनाते नजर आये।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे