रायगढ़

मंदिर का ताला तोडक़र 25 लाख की चोरी
15-Jul-2025 3:38 PM
मंदिर का ताला तोडक़र  25 लाख की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 15 जुलाई।  बीती रात अज्ञात चोर ने शहर के प्रसिद्ध श्याम मंदिर के मेन गेट का ताला तोडक़र करीब 25 लाख रूपये की चोरी कर ली। तो वहीं दूसरी ओर बीती रात ही जूटमिल थाने के ठीक सामने स्थित होंडा शो रूम में भी चोर शो रूम का तिजोरी ही ले उड़े जिसमें करीब चार लाख रूपये की नगदी रकम होने की जानकारी सामने आ रही है। बीती रात हुई इन दो चोरियों ने रायगढ़ पुलिस के रात्रि गश्त पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। शहर में चोरी की इन घटनाओं को लेकर रोष देखा जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार शहर के बीचो-बीच स्थित श्याम मंदिर में चोरी की खबर सामने आ रही है। अज्ञात चोर ने बीती रात श्याम बाबा के सोने का हार, सोने के छत्तर, लाखों के नगदी चोरी एवं दान पेटी के टूटने की बात बताई जा रही है प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक लगभग 25 लाख के आसपास की चोरी बताई जा रही है। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की बात कही जा रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौका एं वारदात पर उपस्थित है और स्नेफर डॉग की मदद से चारों तरफ खोजबीन की जा रही है।

बहरहाल शहर के मध्य स्थित श्याम मंदिर में चोरी की घटना फिर एक बार पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है लगातार हो रही शहरी क्षेत्र में चोरी से आम जनता में भी भय का वातावरण बना हुआ है। चोरी की घटना के बाद मौका मुआयना पश्चात आला अधिकारियों के निर्देश पर सभी शहरी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों तथा सायबर सेल की अलग-अलग टीम बनाकर चोरी की पतासाजी शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बहरहाल अब देखना है कि रायगढ़ पुलिस कितने दिनों में चोरों को पकड़ कर इस चोरी का पर्दाफाश करती है और शहर में लगातार हो रही चोरी पर किस प्रकार लगाम करने की तैयारी पुलिस करेगी।

 

एक ही रात में होंडा शो रूम में भी चोर ने बोला धावा

बीती रात में ही अज्ञात चोरों ने शहर के होंडा शो रूम में भी धावा बोला और वहां से करीब चार लाख रूपये की चोरी की जानकारी सामने आई है। पुलिस के मुताबिक इस शो रूम में अज्ञात चोर शो रूम के पीछे स्थित बाथरूम का ग्रील तोडक़र अंदर घुसे और शो रूम संचालक के चेंबर के पास रखे तिजोरी को ही ले उड़े। शो रूम संचालक पंकज अग्रवाल ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस तिजोरी में करीब चार लाख रूपये की नगदी रकम रखी थी। आज सुबह होंडा शो रूम में चोरी की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जूटमिल प्रशांत राव आहेर स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करने के बाद सीसीटीवी फुटेज निकालकर आगे की कारवाई में जुट गए हैं।


अन्य पोस्ट