रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 जुलाई। रविवार की सुबह नदी में एक अज्ञात युवक की तैरती लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त में जुट गई है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह कोतरा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टायंग-बायंग के ग्रामीणों ने मांड नदी में एक अज्ञात युवक की पानी में तैरती लाश देखा जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल कालेज रायगढ़ भेजते हुए मृतक के शिनाख्त में आसपास के गांव के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।
बह कर शव आने की आशंका
टायंग-बायंग गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के लोग आपस में चर्चा कर रहे थे कि कुछ दिन पहले सेन्द्रीपाली गांव में एक युवक ने पुल से उफनदी नदी में छलांग लगा दी थी। संभवत यह शव उसी का हो सकता है जो पानी में बहकर उनके गांव तक पहुंचा है।
कोतरा रोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि गांव के ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला नदी में नहाते समय पानी में डूबकर मौत होने की आशंका जताई जा रही है, फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।