रायगढ़

ट्रैक्टर-स्कूटी भिडं़त बीएड छात्र की मौत
13-Jul-2025 11:24 PM
ट्रैक्टर-स्कूटी भिडं़त बीएड छात्र की मौत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़, 13 जुलाई।
बेलगाम रफ्तार के कहर ने फिर एक घर के चिराग को असमय बुझा दिया। ट्रैक्टर और स्कूटी की भिड़ंत होने से बीएड के एक छात्र की असमय जीवनज्योत बुझ गई। यह हादसा रायगढ़-सक्ती रोड का है।
मिली जानकारी मुताबिक मूलत: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के भटगांव थानांतर्गत ग्राम गिरसा निवासी किसान महेंद्र साहू का 25 वर्षीय पुत्र तरुण कुमार साहू सराईपाली (बसना) में बीएड की पढ़ाई करता था। चूंकि, तरुण ने गत 9 जुलाई को अपनी स्कूटी को मरम्मत काम के लिए रायगढ़ के एक गैरेज में छोड़ रखा था, इसलिए वह अपनी गाड़ी को लेने के लिए बस से रायगढ़ आया था। 10 जुलाई की दोपहर तरुण अपनी स्कूटी को लेकर घरवापसी के लिए निकला था।

 

बताया जाता है कि शाम तकरीबन साढ़े 5 बजे सक्ती जिले के हसौद के समीप परसदा में स्कूटी सवार तरुण को अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार से आ रहे अज्ञात ट्रैक्टर के चालक ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस हादसे में युवक को बुरी तरह जख्मी हालत में तड़पते देख आरोपी ट्रैक्टर चालक अपनी वाहन लेकर नौ दो ग्यारह हो गया। वहीं, घटना स्थल के आसपास खेत में काम कर रहे किसानों ने तरुण को असहाय हालत में देख उसे परसदा के ही हॉस्पिटल लेकर गए तो घायल ने अपने घरवालों को दुर्घटना की खबर देने के लिए कहा।
प्रत्यक्षदर्शी किसानों की टेलीफोनिक सूचना पर बदहवास साहू परिवार परसदा पहुंचा तो चिकित्सकों द्वारा रेफर करने पर तरुण को रायगढ़ के अपेक्स हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। वहां डॉक्टर की तमाम कोशिशों के बाद भी जीवन और मृत्यु के बीच गंभीर रूप से सांसें ले रहे बीएड छात्र ने आखिरकार 11 जुलाई के पूर्वान्ह करीब साढ़े 11 बजे दम तोड़ दिया। फिलहाल, आज सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को साहू फैमिली को सौंप दिया।


अन्य पोस्ट