रायगढ़
हाथियों के दल ने रोकी सडक़, आवागमन ठप, ग्रामीणों में दहशत
13-Jul-2025 8:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 13 जुलाई। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के सिथरा गांव के पास शनिवार की शाम हाथियों का एक बड़ा दल सडक़ पार करता देखा गया। इस दौरान सडक़ के दोनों ओर वाहन पूरी तरह रुक गए, जिससे लंबा जाम लग गया। हाथियों के जंगल में चले जाने के बाद ही राहगीरों का आवागमन शुरू हो सका।
रायगढ़ जिले में इन दिनों 150 से अधिक हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं। बरसात के मौसम में ये दल भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों में पहुंचकर फसलों और संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों के दल में शावकों की संख्या अधिक होने के कारण वे अधिक आक्रामक हो रहे हैं, जिससे खतरा बढ़ गया है। वन विभाग और हाथी मित्र दल लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। प्रभावित गाँवों में ग्रामीणों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे