रायगढ़

तेज रफ्तार बोलेरो एंबुलेंस से टकराकर पलटी
12-Jul-2025 4:26 PM
तेज रफ्तार बोलेरो एंबुलेंस से टकराकर पलटी

एक की मौत, दो गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 12 जुलाई। शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार बोलरो एक एंबुलेंस को ठोकर मारकर डिवाईडर से टकराकर पलट गई। इस घटना में बोलेरो में सवार एक की मौत हो गई वहीं दो लोग घायल हो गए है। उक्त घटना तमनार थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम तकरीबन 5 बजे के आसपास जेपीएल कंपनी के गेट नंबर एक से निकल रहे एंबुलेंस क्रमांक सीजी 13 एव्हाई 8186 को तेज रफ्तार बोलेरो क्रमांक सीजी 13 बीएफ 2964 के चालक ने जोरदार ठोकर मारते हुए डिवाईडर में टकराकर सडक़ किनारे ही पलट गई। इस घटना में जहां बोलेरो में सवार एक व्यक्ति शिव सिंह 35 साल मस्तुरी रिस्दा बिलासपुर की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिये एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।

 

सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो जाने के बाद मृतक के शव को मर्चुरी में रखकर उसके परिजनों को सूचना देते हुए तमनार पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि तीनों किसी कंपनी में काम करते हैं और कल शाम काम करके अपने घर लौट रहे थे इसी बीच यह घटना हो गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जेपीएल कंपनी के बाहर भारी वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी इस बीच सडक में एक ही वाहन जाने लायक रास्ता बचा हुआ था इस दौरान कंपनी के गेट से बाहर निकलते ही बोलेरो चालक ने एंबुलेंस को ठोकर मार दिया जिससे यह घटना हो गई।


अन्य पोस्ट