रायगढ़

बस स्टैंड मुख्य मार्ग के दोनों तरफ के अवैध अतिक्रमण हटाए
10-Jul-2025 9:03 PM
बस स्टैंड मुख्य मार्ग के दोनों तरफ के अवैध अतिक्रमण हटाए

रायगढ़, 10 जुलाई। नगर निगम कमिश्नर के नेतृत्व में निगम की टीम द्वारा बुधवार को सारंगढ़ पुराना बस स्टैंड जूटमिल के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ लगे अवैध अतिक्रमण कर ठेला-गुमटी एवं स्थाई दुकान निर्माण कर चखना दुकान, चिकन, मटन एवं मछली बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान चिकन, मटन, मछली व्यवसायियों को यहां निगम के एलॉटेड दुकानों के अंदर ही व्यवसाय करने की हिदायत दी गई।

कमिश्नर  द्वारा वहां के निवासियों से चर्चा करते हुए स्वच्छता बनाए रखने एवं निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग करने की अपील की गई। सडक़ पर पुन: अतिक्रमण कर ठेला- गुमटी या अस्थाई निर्माण कर दुकान संचालित करने पर सामान जब्ती के साथ बड़ी राशि जुर्माना करने की सभी व्यवसायियों को चेतावनी दी गई। इसी तरह ठेला-गुमटी संचालकों को रोजी रोटी चलाने के लिए वहां निर्मित पौनी पसारी पसरा पर शिफ्ट करने वहां दुकान लगाकर व्यवसाय करने की बात कही गई।


अन्य पोस्ट