रायगढ़

घरेलू विवाद पर मारपीट
10-Jul-2025 9:03 PM
घरेलू विवाद पर मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 जुलाई। पारिवारिक रंजिश को लेकर एक महिला के पति पर टांगी से हमला करने का मामला दर्ज कराई। पीडि़त की पत्नी सुकमति साहू की शिकायत पर जोबी चौकी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम मसनिया कला सक्ती निवासी  सुकमति साहू (45 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह तिहारू साहू की दूसरी पत्नी है। 07 जुलाई को वह अपने पति तिहारू साहू के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम कोठीकुंडा होते हुए मसनिया कला जा रही थी। जब वे बेटे विकास साहू के घर के सामने पहुंचे, उसी दौरान तिहारू की पहली पत्नी जानकी साहू ने रास्ते में लंबा बांस रखकर मोटरसाइकिल रोक दी और गंदी-गंदी गालियां देने लगी। उसके साथ उसकी बहन भी थी, जो मिलकर तिहारू साहू से धक्का-मुक्की करने लगी।

इसी दौरान बेटा विकास साहू और तिहारू का साला भुनेश्वर साहू मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। विकास ने हाथ में पकड़े धारदार टांगी से तिहारू साहू पर हमला कर दिया, जिससे उसके आंख के ऊपर, भुजा, जांघ और पैर में गंभीर चोटे आईं।

घटना की लिखित सूचना पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर ने तत्काल धारा 118(1), 126(2), 296, 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायालय प्रस्तुत कर रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट