रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 जुलाई। पिता-पुत्र के बीच झगड़े ने उस वक्त हिंसक रूप ले लिया जब बेटे ने अपने पिता की गर्दन पर टांगी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बकेली निवासी माधुरी गबेल ने थाने में रिपोर्ट करते हुए बताया कि वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर कार्य करती है। उसका पति संतोष गबेल शराब पीने का आदि है। आये दिन शराब के नशे में घरवालों से लड़ाई झगड़ा करता था। महिला में बताया कि 8 जुलाई की रात उसका बेटा कुस कुमार गबेल खाना खा रहा था, उसी समय संतोष गबेल नशे की हालत में टांगी लेकर घर पहुंचा।
महिला ने बताया कि इस दौरान पिता और पुत्र दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और दोनों लड़ाई झगड़ा करते हुए बाहर निकले, इसी बीच कुस गबेल ने अपने पिता संतोष गबेल के हाथ में रखे टांगी को लेकर अपने ही पिता के गले पर 3 से 4 बार वार कर दिया। टांगी के वार से जमीन पर गिरकर संतोष गबेल छटपटाने लगा। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे लहूलुहान हालत में खरसिया शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।