रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 जुलाई। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के छाल रेंज के अंतर्गत आने वाले हाटी परिसर से एक मनमोहक दृश्य सामने आया है। यहां एक नन्हा हाथी कीचड़ में अपनी मां के साथ खेलता और मस्ती करता देखा गया, जिसने न केवल वन कर्मियों का ध्यान खींचा बल्कि आसपास मौजूद लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी।
बताया जा रहा है कि यह नन्हा हाथी अपनी मां के साथ वन क्षेत्र में विचरण कर रहा था, इस दौरान मादा हाथी के कीचड़ में लेट जाने के बाद उसका शावक वहीं पर उसके उपर लोटपोट होकर खेलने लगा। कुछ देर तक वह कीचड़ में खूब मस्ती करता रहा और फिर जंगल की ओर निकल गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना हाथियों के स्वाभाविक व्यवहार का हिस्सा है। हाथी अक्सर गर्मी से राहत पाने और त्वचा की सुरक्षा के लिए कीचड़ में लोटते हैं।
हाथी मित्र दल के सदस्यों ने कहा कि इन दिनों छाल रेंज में 65 हाथी अलग-अलग दल में विचरण कर रहे हैं। हाटी परिसर का यह दृश्य बेहद प्यारा और शांतिपूर्ण था। वन विभाग की टीम के अलावा हाथी मित्र दल की सदस्य हाथियों के इस दल पर लगातार निगरानी कर रही है। हाथियों के इस प्यारे पल का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग नन्हे हाथी की मासूमियत पर दिल हार बैठे हैं।